HINDI DIWAS PROGRAMME AT PTC DARBHANGA IN BIHAR
डाक प्रशिक्षण केंद्र, दरभंगा में हिंदी दिवस पखवाडा मनाया गया. जिसमे मंच का संचालन करते श्री राजाराम राकेश, अनुदेशक, डाक प्रशिक्षण केंद्र, दरभंगा ने बतलाया कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है हिंदी हमारी मातृभाषा है हिंदी हम सबकी की भाषा है. उन्होंने बतलाया कि हिंदी का प्रयोग बोलचाल के अलावे अगर सरकारी कामकाज में भी शत प्रतिशत की जाए तो इससे हिंदी के प्रचार प्रसार में बहुत आसानी होगी.इसी कार्यक्रम में सहायक निदेशक (प्रशासन) श्री एन के सोनी, सहायक निदेशक (प्रशिक्षण) ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये .
Raja Ram Rakesh
Instructor
Department of Post
Postal Training Centre
Darbhanga-846005
Mob:7781939413
No comments:
Post a Comment